सलमान ने ‘आर्या 2’ के लिए की सुष्मिता की तारीफ, पूर्व PM नरसिम्हा राव पर वेबसीरीज बनाएंगे प्रकाश झा

By: RajeshM Tue, 14 Dec 2021 4:54:36

सलमान ने ‘आर्या 2’ के लिए की सुष्मिता की तारीफ, पूर्व PM नरसिम्हा राव पर वेबसीरीज बनाएंगे प्रकाश झा

डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई सुष्मिता सेन स्टारर एक्शन ड्रामा 'आर्या 2' वेबसीरीज दर्शकों के साथ समीक्षकों को भी पसंद आ रही है। राम माधवानी, विनोद रावत और कपिल शर्मा निर्देशित इस सीरीज में पूर्व मिस यूनिवर्स व एक्ट्रेस सुष्मिता ने दमदार एक्टिंग से सबका मन मोह लिया। अब सुपरस्टार सलमान खान ने सीरीज के एक होर्डिंग में सुष्मिता के इंटेंस लुक की सराहना की है, जिस पर उनकी नजर सिटी में ट्रेवलिंग करते हुए पड़ी थी। सलमान ने पोस्टर की एक तस्वीर को कैप्शन के साथ पोस्ट करते हुए लिखा, "Arre wah Sush how nice u looking ya. Totally killing it. So happy for u."

सुष्मिता ने भी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "You are a Jaan @beingsalmankhan. Thank you soooooo much for all the love & generosity!!! #cherished" सलमान और सुष्मिता बहुत अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट्स में एक साथ काम किया है। सलमान-सुष्मिता की जोड़ी तुमको ना भूल पाएंगे, बीवी नं.1, मैंने प्यार क्यों किया जैसी फिल्मों में नजर आई थी। पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद आर्या का एक और पावर-पैक व दिलचस्प सीजन आ गया है।


sushmita sen,Salman Khan,prakash jha,narsimha rao,aarya 2,bollywood news in hindi ,सुष्मिता सेन, सलमान खान, प्रकाश झा, नरसिम्हा राव, आर्या 2, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

प्रकाश झा ने नरसिम्हा राव के लिए कही यह बात

फिल्ममेकर प्रकाश झा ने अहा ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव पर सीरीज बनाने का फैसला किया है। इस सीरीज का नाम होगा ‘हाफ लायन’। इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ये बायोग्राफिकल ड्रामा विनय सीतापति की किताब पर आधारित है। अहा स्टूडियो और एप्लॉज एंटरटेनमेंट इस सीरीज को बनाने के लिए साथ में आए हैं और ये 2023 में हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज होगी।

गंगाजल, अपहरण और राजनीति जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले झा का कहना है कि आज की जनरेशन के बहुत कम लोग नरसिम्हा राव के बारे में जानते हैं, जिन्होंने भारत को बदल दिया था। राव ने भारत को वो आर्थिक आजादी दिलाई थी, जिसके लिए हमने करीब 45 साल तक संघर्ष किया था। राव की महानता यह थी कि उन्होंने आर्थिक सुधारों का कभी कोई श्रेय नहीं लिया बल्कि वित्त मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्रियों पं. जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) को इसका क्रेडिट दिया था।

ये भी पढ़े :

# कई फायदों वाला है इसबगोल, पेट के अलावा इन समस्याओं में भी है वरदान

# अमिताभ बच्चन ने दिखाई ‘ब्रह्मास्त्र’ से रणबीर की झलक, शेयर की खुद की दो फोटो और पूछी यह बात

# राजस्थान : चित्तौड़गढ़ में युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, मौके पर खड़ी बाइक से हुई पहचान

# सिद्धार्थ के परिवार ने इन शब्दों में जताया फैंस का आभार, सोहेल खान और संजय कपूर की पत्नियां को भी कोविड-19

# Netflix India ने सस्ते किए प्लान, कीमतों में की 60% तक की कटौती, देखें नई लिस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com